नोटिस का नही हुआ असर,मनमाना अतिक्रमण पुनः सुरु आवागमन भी अवरुद्ध हो जाता है, बिंद्राबाज़ार से मेहनगर रोड पर।

नोटिस का नही हुआ असर,मनमाना अतिक्रमण पुनः सुरु आवागमन भी अवरुद्ध हो जाता है, बिंद्राबाज़ार से मेहनगर रोड पर।

बिंद्राबाज़ार

बिंद्राबाज़ार में पी डब्लू डी द्वारा नोटिस चस्पा ।

बाजार में खलबली , अतिक्रमण कारी परेशान ।

वही लोगों ने बताया कि सरकार दोनों तरफ नाली की व्यवस्था नहीं कर रही है लेकिन घर तोड़वाने की व्यवस्था जरूर कर रही है ।

जो आज काफी सालों से लोगों ने घर बनाकर पड़े हुए हैं ,बाजार चौड़ीकरण से जहां कुछ लोगों को फायदा होगा वही कुछ नुकसान भी होगा हालांकि बाजार वासियों के लिए एक अच्छी बात भी है

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जनपद आजमगढ़ में बिंद्रा बाजार खरिहानी चिरैयाकोट बेल्थरा रोड राजमार्ग संख्या 149 पर पड़ने वाली क्रमशाह बाजार बिंद्रा बाजार जफरपुर में मार्ग की स्थाई भूमि का सीमांकन राजस्व विभाग के लेखपाल की उपस्थिति में दिनांक 707 2030 को लाल पेंट से चिन्हित किया जा चुका है अतः आप लोगों को इस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया जाता है कि रेखा के सीमांकन के अंतर्गत किए गए अतिक्रमण को दिनांक 17 जुलाई 2023 तक स्वता हटाना सुनिश्चित करें अन्यथा बाद में किसी भी समय उक्त चिन्हित अतिक्रमण को प्रशासन एवं पुलिस बल की सहायता से हटवा दिया जाएगा जिसकी के लिए संबंधित अतिक्रमण करता स्वयं जिम्मेदार होंगे तथा विभाग द्वारा हटाए जाने पर इस पर होने वाले व्यय की वसूली नियमानुसार अतिक्रमण करता से की जाएगी आज्ञा से सहायक अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग आजमगढ़।

लेकिन आज एक सप्ताह बीत जाने पर भी नही हुआ कोई कार्यवाही सरकार की चेतावनी हवा हवाई

 

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ आजमगढ़ विजय कुमार गौतम थाना प्रभारी अजय कुमार की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights