न्यायाधीश का गायब हुआ कुत्ता, पुलिसवालों को निलंबित करने का लिया फैसला
न्यायाधीश का गायब हुआ कुत्ता, पुलिसवालों को निलंबित करने का लिया फैसला
दिल्ली हाईकोर्ट से हाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट स्थानांतरित हुए जस्टिस गौरांग कंठ ने अपने पालतू कुत्ते के गायब होने से नाराज होकर दिल्ली स्थित आवास पर तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का फैसला किया। जस्टिस कंठ ने दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त सुरक्षा को 12 जून को लिखे पत्र में पुलिसकर्मियों पर लापरवाही व अक्षमता का आरोप लगाया है। जस्टिस गौरांग कंठ ने बताया कि दरवाजा बंद रखने के निर्देश के बावजूद भी सुरक्षा अधिकारी इसका पालन करने में विफल रहे। इसके चलते मेरा पालतू कुत्ता घर से बाहर चला गया और उसका पता नहीं चल रहा है। ऐसी लापरवाही मेरे जीवन व स्वतंत्रता के लिए भी गंभीर खतरा है। घटना जिस वक्त हुई थी, जस्टिस कंठ दिल्ली हाईकोर्ट में कार्यरत थे
।