पत्थर से टकराकर असंतुलित बाइक पलटी, सवार युवक की मौत, दो घायल
पत्थर से टकराकर असंतुलित बाइक पलटी, सवार युवक की मौत, दो घायल
*आजमगढ़।* देवगांव कोतवाली के कोटा बुजुर्ग गांव के पास सोमवार की देर रात सड़क पर गिरे पत्थर में फंस कर बाइक पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
कोटा बुजुर्ग गांव निवासी सूरज उर्फ गुड्डू (42) सोमवार को किसी काम से पल्हना बाजार गया हुआ था। रात साढ़े नौ बजे के आसपास वह बाइक से वापस घर लौट रहा था। अभी वह गांव के पास ही पहुंचा था कि सड़क पर मौजूद पत्थर से उसकी बाइक टकरा कर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों की सूचना पर परिजन व पुलिस घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले गई। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।