पथ प्रकाश योजना, बनी भ्रष्टाचार योजना
पथ प्रकाश योजना, बनी भ्रष्टाचार योजना,
प्राप्त समाचार के अनुसार सरकार की महत्वकांक्षी पथ प्रकाश योजना, गांव के पथो पर उजाले के लिए चलाई गई थी, जिसमें डोभी ब्लाक अंतर्गत पड़ने वाले ,चंदवक, खुज्जी, बजरंग नगर, पत्रही ,आदि बाजारों में जमकर लाइट लगने लगी, जिससे गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई थी, जिस पर सरकार के करोड़ों रुपए खर्च भी कर दिए गए, परंतु इन लाइटों को लगाने में बिचौलियों द्वारा इतना कमीशन खाया गया कि आज लाईटो की दुर्दशा देखकर यही कहा जा सकता है, कि इन लाइटों से लाभ क्या है, जितनी भी लाइट लगाई गई थी ,उनकी मियाद मात्र 15 से 1 महीने के बीच ही रही, आज सारी लाइटें खराब स्थिति में पड़ी हुई है ,आखिर इसका जिम्मेदार कौन, इतना पैसा खर्च करने के बाद भी इस पथ प्रकाश योजना का लाभ क्या ,क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी से जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है,