पद निरीक्षक प़शासनिक सुधार बिभाग की प़ज्ञा सिंह ने आज डोभी ब्लॉक का निरीक्षण किया,
पद निरीक्षक प़शासनिक सुधार बिभाग की प़ज्ञा सिंह ने आज डोभी ब्लॉक का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान पत्रावलियों के रखरखाव व पत्रावली का अ मेंवलोकन किया, वही कारयल के रखरखाव की जानकारी ली, उन्होंने बताया कि मंडलायुक्त के आदेश पर यह जांच की जाती है,उन्ही के आदेश पर मुझे जौनपुर में नौ तारीख से तेरह तारीख तक जांच के लिए समय मिला है,यह निरीक्षण औचिक निरीक्षण न होकर सूचना देने के बाद किया जाता, शासन द्वारा दिए गए बिन्दुओं पर जांच कर आंख्या भेजीं जाती है, उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की उपस्थिति सही है,कुछ कर्मचारी साईड पर गये हुये है, ब्लॉक निरीक्षण से सन्तुष्ट दिखी, उन्होंने कहा अभी हमें पशू चिकित्सालय व स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करना है,इस मौके पर ब्लाक कर्मचारियों सहित जे,ई, मिथिलेश कुमार का जांच में पुर्ण सहयोग रहा,