परिषदीय विद्यालय मे नेट परीक्षा का संकुल आयोजन मे 99 प्रतिशत बच्चों की रही उपस्थिति। जौनपुर चन्दवक।

डोभी परिसर मे महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना के आदेशानुसार विकास खण्ड डोभी में निर्धारित नेट परीक्षा का संकुल आयोजन डोभी खण्ड शिक्षाधिकारी रमाकांत सिंह के नेतृत्व में द्वितीय चरण का आज गुरुवार को समस्त परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सम्पन्न हुआ,जिसमे कक्षा 4 से 8 तक कुल नामांकित 6799 बच्चों के सापेक्ष 6737 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए।जिनकी औसत उपस्तिथि 99.03 प्रतिशत रही। परीक्षा को संकुल सम्पन्न कराने में सभी ए.आर.पी.शिक्षक संकुल और नोडल संकुल, प्रधानाध्यापको,सहायक अध्यापक व ,शिक्षामित्र और अनुदेशकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।परीक्षा सुचितापूर्वक सम्पन्न कराने में खण्डशिक्षाधिकारी,सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट और डायट प्रवक्ता द्वारा विद्यालयों का भ्रमण किया गया।
सभी विद्यालयों की सुविधा के लिए ब्लॉक स्तर पर खण्ड शिक्षाधिकारी के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय कंट्रोल रूम क्रियाशील रहा और सभी को आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights