पशुपालन विभाग डोभी द्वारा शिविर का आयोजन,

पशुपालन विभाग डोभी द्वारा शिविर का आयोजन,

पशुपालन विभाग डोभी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन डोभी ब्लॉक के मढ़ी ग़ाम सभा में किया गया, शिविर की शुरुआत गौ पूजन एवं उद्घघाटन मुख्य अतिथि श्री मुकेश राजपूत समाज सेवी, विशिष्ट अतिथि श्री राज सिंह व राहुल सिंह तथा प्रगति शील पशुपालक, श्री ओमप्रकाश सिंह आदि की गरिमामयी उपस्थिति में गो पूजन और शिविर के औपचारिक उद्घाटन के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० अल्तमश रजी पशुचिकित्सा अधिकारी, संचालन डा० ईश्वरी नारायण यादव पशु चिकित्सा अधिकारी (खुज्झी) डोभी तथा डा० एस० के० आनंद पशु चिकित्सा अधिकारी दुधौड़ा द्वारा चिकित्सा सेवा दी गई। इस कार्यक्रम में पशुपालक गोष्ठी के तहत डॉ० ईश्वरी नारायण यादव द्वारा पशुपालकों को पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे पशुओं की टैगिंग पशुधन एप पर अपलोड करने के लाभ, पशुधन बीमा, पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड, वर्गीकृत वीर्य द्वारा कृत्रिम गर्भाधान, बांझपन चिकित्सा टीकाकरण व संचारी रोग जागरूकता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस पशु आरोग्य शिविर में कुल 917 पशुओं का पंजीकरण, निःशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरित किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में वेटरनरी फार्मासिस्ट श्री राम प्रकाश पशुधन प्रसार अधिकारी श्री अजय कुमार वर्मा पशुधन प्रसार अधिकारी कोइलारी, शोभनाथ; पशु मित्र श्याम दयाल, रघुवीर, पवन, राजीव कुमार, का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights