पांच मकानों पर चला बुलडोजर, मासूम बच्चों समेत दर्जनों परिजन अब खुले आसमान के नीचे

पांच मकानों पर चला बुलडोजर,

मासूम बच्चों समेत दर्जनों परिजन अब खुले आसमान के नीचे,

 

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। औद्योगिक क्षेत्र गांव सतहरिया में 60 वर्षों से रह रहे पांच मकानों को उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया व सीओ अतर सिंह तथा सीडा प्रभारी हर्ष प्रताप सिंह की उपस्थिति में बुलडोजर लगाकर पांच मकानों को जमींदोज कर दिया गया। जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

बताते है की एसडीएम राजेश चौरसिया ने 5 मकानों के सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिन के भीतर यदि मकान सहित जमीन को खाली नहीं किया तो बचे हुए मकानों पर भी बुलडोजर चला दिया जाएगा।

आशियाना गिरता देख लोग बिलख बिलख कर रोने लगे। ग्रामीणों ने गांव से नारेबाजी करते हुए सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण सीडा कार्यालय पर जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।

पांच मकानों में रहने वालों में रामराज मौर्या, प्रमोद मौर्या, देवराज मौर्य, प्रेमा देवी, रामचंद्र यादव व बसंत लाल ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि प्रशासन द्वारा बिना किसी सूचना दिए एकाएक पहुंचकर बर्बरता पूर्वक रियासी मकानों को तोड़ा गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस मकान के टूटने से 15 दिन का मासूम बच्चा सहित कई महिलाएं, पुरुष ,बच्चे बेघर हो गए हैं। 5 मकानों में एक शौचालय भी सरकार द्वारा बनाया गया था उसे भी तोड़ दिया गया।

प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे एसडीएम राजेश चौरसिया व सीओ अतर सिंह ने 5 मकानों के परिवारों को दो बिस्सा जमीन पट्टा आवंटित कर कागज देने के डेढ़ महीने के अंदर खाली करने की बात पर तीन घंटे बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।

5 मकानों के सदस्यों में रामचंद्र, पूनम मौर्या, सुनील मौर्या, कमलेश यादव, विनय, प्रतीक, सावित्री, पार्वती रानी नैंसी, पूजा ,उर्मिला, सरोजा, शिव कुमार यादव सहित 90 सदस्य बेघर हो गए।

इस अवसर पर सीओ अतर सिंह, तहसीलदार सुदर्शन,थाना प्रभारी रमेश यादव, पवारा एसओ राज नारायण चौरसिया, चौकी इंचार्ज अजय प्रकाश पांडे समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम व कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights