पिकेट की मौजूदगी में टूटा ताला,
पिकेट की मौजूदगी में टूटा ताला,
चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के चंदवक चौराहे पर स्थित चंद्र केश्वर महादेव मंदिर के दानपात्र पर चोरों ने किया हाथ साफ कर दिया,
जानकारी के लिए बता दें मंदिर ही वह स्थान है जहां पर पिकेट ड्यूटी में तैनात सिपाहियों की मौजूदगी रहती है, घटना शनिवार रात की बताई जा रही है शिव मंदिर के दानपात्र के ताले को तोड़कर उसमें डाले गए श्रद्धालुओं द्वारा पैसे पर हाथ साफ कर दिया, आश्चर्य तो यह है, की वहां मौजूद सिपाही क्या कर रहे थे, कुछ ग्राम वासियों का तो यहां तक आरोप है, कि सिपाही अक्सर अपनी ड्यूटी छोड़ कर के गायब रहते हैं ,जिसके परिणाम स्वरूप ऐसी घटना घटित हुई, पिकेट ड्यूटी के अस्थान से ही ऐसी घटनाएं होने लगेगी तो आम लोगों की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगना वाजिब है