प्रतापगढ़: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार सवार पुलिस इंस्पेक्टर की मौत, ट्रक पलटा, कार के परखच्चे उड़े

प्रतापगढ़: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार सवार पुलिस इंस्पेक्टर की मौत, ट्रक पलटा, कार के परखच्चे उड़े

 

प्रतापगढ़। जिले के अंतू थाना अंतर्गत कल्याणपुर इलाके में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार सवार शहर कोतवाली प्रयागराज में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी की दुखद मौत हो गई।

बताया जाता है कि सड़क दुर्घटना में मृत पुलिस इंस्पेक्टर एक मुकदमे में साक्ष्य संकलन के लिए कार से रायबरेली जा रहे थे कि आज शनिवार की सुबह 7 बजे हुए हादसे में उनकी दुखद मृत्यु हो गई।

सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची प्रतापगढ़ पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवा दिया और मामले की गहन छानबीन एवं जांच पड़ताल कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी। दुर्घटना के पश्चात ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जबकि ट्रक दुर्घटना के पश्चात पलट गई और कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के पश्चात घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम व कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights