प्रतापगढ़: भव्य साहू सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 13 नवम्बर को
प्रतापगढ़: भव्य साहू सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 13 नवम्बर को
प्रतापगढ़। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के तत्वावधान में आगामी 13 नवम्बर रविवार को प्रात:11: बजे से कुंडा क्षेत्र के बिहार में भव्य साहू सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि साहू समाज के गौरव प्रतापगढ़ के यशस्वी सांसद संगमलाल गुप्ता के अनुज एवं संगम फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि पवन गुप्ता होंगे।
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम
सम्मेलन में क्षेत्र में सत्र 2018 से 2022 तक किसी भी क्षेत्र में सरकारी नौकरी में नवनियुक्त प्रतिभावान साहू बन्धुओं एवं हाईस्कूल एवं इंटर में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र/छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा तथा अपने साहू समाज के शैक्षिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं सामाजिक उत्थान पर गंभीरता से परिचर्चा होगी।
उक्त जानकारी देते हुए आयोजक आचार्य संगम लाल गुप्त ने साहू बन्धुओं से आयोजित साहू सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में पधार कर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।