प्रथम दृष्टया जांच में क्लीन चिट,
प्रथम दृष्टया जांच में क्लीन चिट,
चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के खुज्जी गांव के पूर्व प्रधान के खिलाफ जांच में आए राकेश कुमार श्रीवास्तव (सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंतम विभाग) ने बारीकी से गांव का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान पत्रकारों का जवाब देते हुए बताया प्रथम दृष्टया जांच में कोई गड़बड़ी दृष्टिगोचर नहीं हो रही है जांच प्रक्रिया चल रही है, पुर्ण जांच होने के बाद ही हम किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे, वैसे कुछ बिंदुओं पर उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें खड़ंजा, हैंड पंप, जिसमें कोई गड़बड़ी पाई नहीं गई, वहीं पूर्व ग्राम प्रधान ने बताया की हमारा कार्यकाल खत्म हुए लगभग 2 साल का वक्त गुजर चुका है फिर भी जांच अधिकारी के आने पर मेरी तरफ से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा, वहीं विपक्षी गणों द्वारा बार-बार घपले की बात कही जा रही थी, अब तो जांच अधिकारी के पूर्ण जांच करने के बाद ही केपता चल पाएगा के पूर्व प्रधान ने कोई घपला किया है या नहीं, जांच में राकेश कुमार के साथ, मिथिलेश कुमार, जे,पी, (जे,ई) भी जांच में संलग्न थे! वही तथाकथित अपने को पत्रकार कहने वाले पत्रकारों ने बिना जांच पूर्ण हुए ही पूर्व ग्राम प्रधान व जांच अधिकारी पर ही प्रश्नवाचक चिन्ह लगा दिए