प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण  बिंद्रा बाजार आजमगढ़ 

प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

बिंद्रा बाजार आजमगढ़

मोहम्मदपुर ब्लॉक के बिंद्रा बाजार मेंहनगर रोड  चौड़ीकरण हेतु मंगलवार को बिंद्रा बाजार स्थित तिराहे पर जेसीबी लगाकर बाजार वासियों द्वारा अतिक्रमण किए गए रोड का अतिक्रमण हटाया गया जिससे बाजार वासियों में हड़कंप मच गया दुकानदार अपने सामानों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते नजर आए

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंद्रा बाजार मेंह नगर खरीहानी मार्ग पिछले लगभग 2 वर्षो से कार्य प्रगति पर चल रहा था छ: माह पूर्व 500 मीटर दूरी पर आकर रुक गया रोड पतला होने से बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती थी 7 जुलाई को लोक निर्माण विभाग के द्वारा रोड चौड़ीकरण हेतु राजस्व विभाग में लेखपाल कानूनगो   के मौजूदगी में रोड का सीमांकन किया गया  मौजूदा मकान के अंदर 10 से 15 फीट अंदर तक नापी कर लाल निशान लगा दिया गया बाजार वाली कोअपने मकान को गिरने का डर सताने लगा प्रशासन के द्वारा 17 जुलाई तक सीमा के अंदर आने वाले मकान दुकान खाली करने का मुनादी कराते हुए नोटिस दिया गया था नोटिस मिलते ही बाजार वासियों की नीद गायब हो गई बाजार वासियों ने पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डॉक्टर  कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न् न्याय की गुहार लगाई जिसमें सोमवार को डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के निवास स्थान पर लोक निर्माण विभाग बिजली विभाग राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा निर्णय लिया गया कि मकान छोड़कर खाली जमीनों पर रोड निर्माण किया जाएगा जो आज जेसीबी मशीन लगाकर आज अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू हो गया

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ आजमगढ़ विजय कुमार व थाना प्रभारी अजय कुमार जी की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights