प्रार्थना स्थल परकी गई तोड़फोड़,
प्रार्थना स्थल परकी गई तोड़फोड़,
चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के भूलनडीह गांव में, ईसाई प्रार्थना स्थल को लेकर चल रहे विवाद में 30 ,9 ,2023 को लेखपाल अरविंद कुमार द्वारा, एक नोटिस चश्मा की गई थी जिसमें ग्राम समाज की जमीन पर प्रार्थना स्थल को बताया गया था और सरकारी जमीन को अभिलंब खाली करने का आदेश ग्राम प्रधान भूलनडीह, जीवन ज्योति ट्रस्ट भूलनडीह व दुर्गा यादव निवासी भूलनडीह को किया गया था, इसी कड़ी में आज सुबह लोगों ने देखा प्रार्थना स्थल का गेट व बाउंड्री वॉल तोड़ दी गई थी, आखिर यह बाउंड्री वॉल और गेट कब तोड़ा गया और किसने तोड़ा लोगों में बना चर्चा का विषय,