प्रार्थना स्थल बनी छावनी, राजस्व टीम व पुलिस द्वारा प्रार्थना स्थल पर ध्वस्तीकरण
प्रार्थना स्थल बनी छावनी, राजस्व टीम व पुलिस द्वारा प्रार्थना स्थल पर ध्वस्तीकरण
*प्रार्थना स्थल से से 500 मीटर दूर रखे गए मीडिया कर्मी,*
कैसे होगी निष्पक्ष पत्रकारिता,
चंदवक, जौनपुर। भुलनडीह गांव स्थित दुर्गा यादव के यीशु मसीह प्रार्थना स्थल (धर्म का प्रचार प्रसार)की पैमाइश नायब तहसीलदार के नेतृत्व में आई राजस्व विभाग की टीम के द्वारा की गई थीं , जिस संबंध में लेखपाल द्वारा नोटिस भी चश्बा कर दी गई थी,
यीशु मसीह प्रार्थना स्थल पर बने हाल को ग्राम समाज व कब्रिस्तानकी भूमि में निर्मित होना पाये जाने पर आज राजस्व टीम के साथ संयुक्त रूप से कई थानों की फ़ोर्स व सी,ओ, केराकत की मौजूदगी में बाबा का कहे जाने वाला बुलडोजर का कहर आज देखने लायक था, परंतु आश्चर्य स्वस्तीकरण करते समय मीडिया कर्मियों को घटनास्थल से दूर रखा गया, दूर रखने का कारण जो भी हो, प्रशासन की तानाशाही रवैया को उजागर करता है, बहरहाल प्रशासनिक अधिकारियों के निगरानी में कई घंटे तक मशक्कत के बाद ध्वस्ती करण की कार्यवाही संपन्न कर दी गई, करवाई संपन्न करते समय पुलिस प्रशासन किसी अनहोनी घटना को लेकर छपे छपे पर तैनात रही,