फांसी पर झूला युवक, 4 दिन पहले चंदवक थाने पर दिया था पत्रक,
फांसी पर झूला युवक,
4 दिन पहले चंदवक थाने पर दिया था पत्रक,
चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के भैंसा ग्राम सभा,(कोईनारे) निवासी, 32 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी पर लटकता मिला, रंजीत निषाद पुत्र रामसरे निषाद, अपने भाइयों से अलग मकान बनवा कर कहता था, मुंबई में काम करता था ,इधर बीच घर पर आकर रह रहा था, पत्नी किसी बात को लेकर गुस्से में मायके चली गई तो भाई उसे अपने घर बुलाकर खिला दिया करते थे, गुस्से में पत्नी कि मायके जाने के संबंध में 4 दिन पूर्व उसने थाना चंदवक में पत्रक देकर न्याय की गुहार लगाई थी, चंदवक पुलिस ने 2 दिन बाद उसे रत्नूपुर बाजार में बुलाकर के वार्तालाप किया , आज तंग आकर अपने ही घर में रस्सी के सहारे फांसी लगा लिया,
भाइयों ने उसे लगभग 11:00 बजे खाने के समय बुलाने का प्रयास किया तब जाकर देखा तो वह रस्सी के सहारे लटकता हुआ मृत पाया गया, घरवालों की सूचना पर चंदवक पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पी,एम के लिए भेज दिया, वही ग्राम वासियों का कहना है, कि अगर इसकी समस्या का समाधान थाना अध्यक्ष द्वारा कर दिया गया होता तो शायद यह व्यक्ति आत्महत्या करने पर मजबूर नहीं होता