फांसी पर लटकती मिली बी,ए, कर्रा की छात्रा
फांसी पर लटकती मिली बी,ए, कर्रा की छात्रा,
प्राप्त समाचार के अनुसार चंदवक थाना क्षेत्र के मद्दूपुर गांव में पंखे के सहारे फांसी पर लटकी मिली लाश से सनसनी फैल गई, बताते चलें मधुपुर गांव में काशीनाथ पाल के घर का मामला है, मृतक पूनम पाल पुत्री रामदुलार पाल पुत्र स्वर्गीय मुगल पाल, ग्राम, रामनगर, थाना, मेहनाजपुर, जिला ,आजमगढ़ की पुत्री थी, काशीनाथ पाल अपनी साडू की लड़की पूनम पाल को बचपन से ही गोद लिए हुए थे, यही से पूनम ने b.a. की पढ़ाई कर रही थी, घटना लगभग 10,11 बजे की बात है पूनम ने अपनी मुंह बोले पिता काशीनाथ को बैंक का पैसा निकालने के लिए भेज कर, घर के अंदर जाकर पंखे के सहारे अपने आप की लीला समाप्त कर ली, सूचना पर पहुंची चंदवक पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया, पूनम ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया यह एक प्रश्नवाचक चिन्ह है जांच के बाद ही पता चलेगा कि पूनम ने आत्महत्या जैसी दुर्दांत घटना को अंजाम क्यों दिया।