फेसबुक पर टिप्पणी करना पड़ा भारी,
फेसबुक पर टिप्पणी करना पड़ा भारी,
चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के बगेरवां, ग्राम, निवासिनी, बीना सिंह पत्नी तेज बहादुर सिंह जोकि भाजपा, डोभी, मंडल उपाध्यक्ष के पद पर विराजमान हैं, इन्होंने फेसबुक के माध्यम से बाबा बागेश्वर धाम के समर्थन में 2 दिन पूर्व टिप्पणी की थी, हमारी टिप्पणी से नाराज, थाना चंदवक के ही रामदेव पुर निवासी, ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने कमेंट में हिंदू धर्म का अपमान करते हुए, मां की गाली तक दे दिया की छाया प्रति देखकर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की को संज्ञान में लेकर तुरंत कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया, आश्चर्य तो तब हुआ, जब ओमप्रकाश से मीडिया कर्मियों ने पूछा, उसने बताया कि मैं नहीं जानता था, मैडम हमारे ही क्षेत्र की डोभी मंडल उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं, जब से पता चला है ,तब से मैं अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी भी मांग रहा हूं, परंतु मेरे माफीनामे का उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा, आश्चर्य है इतनी बड़े संगठन से जुड़े हुए लोगों की मानसिकता पर।