बच्चों का खाना जमीन पर फेकने वाली शिक्षिका निलंबित
बच्चों का खाना जमीन पर फेकने वाली शिक्षिका निलंबित
जौनपुर। रामनगर ब्लाक के आदर्श प्राथमिक स्कूल मड़ियाहूं प्रथम में बच्चो का बना बनाया भोजन फेकने वाली सहायक अध्यापिका को बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने निलंबित करने के बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
मालूम हो कि बीते रविवार को जिले के रामनगर ब्लाक के आदर्श प्राथमिक विद्यालय मड़ियाहूं प्रथम में बच्चो के लिए बनाया भोजन को स्कूल की एक शिक्षिका सपना सिंह ने जमीन पर फेंक दी थी। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार मड़ियाहूं और एबीएसए स्कूल में पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू किया।
एबीएसए की रिपोर्ट पर आज जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने आज सपना सिंह को निलंबित कर दिया है। खाना फेकने के पीछे की जांच शुरू कर दी है।