बहता हुआ मिला अधेड़ का शव
श्रीमानजी,
बहता हुआ मिला अधेड़ का शव
एक व्यक्ति का शव उम्र करीब 50 से 55 वर्ष नाम पता अज्ञात शारदा नहर में ठेकमा की तरफ से बहता हुआ आया है जिसे गोसाई की बाजार के पास रोक कर बाहर निकाला गया है,24 घंटे के अंदर की मृत्यु प्रतीत हो रही है ,कोई जाहिरा चोट नहीं है। पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। अगर किसी थाने में कोई gumsudagi दर्ज हो,या अन्य जानकारी हो तो प्रभारी निरीक्षक गंभीरपुर को सूचित करें।Mob.9454402909,
6393828552,8299169487