बाइक की आमने सामने टक्कर मे एक की मौत
बाइक की आमने सामने टक्कर मे एक की मौत
गंभीरपुर /आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के नगरइयाँ जहानपुर मे शनिवार की रात्रि लगभग 11 बजे बुलेट व स्प्लेंडर की आमने सामने टक्कर मे बीबीपुर गांव निवासी राहुल यादव पुत्र खरभान यादव की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बीबीपुर गांव निवासी राहुल यादव पुत्र खरभान यादव किसी की टेंट हॉउस की दुकान है वह ठेकमा टेंट के काम से गया था रात्रि करीब 11बजे व वापस आ रहा था जैसे ही नगरइयाँ जहानपुर के पास पहुचे की सामने से विपरीत दिशा से आ रही बुलेट ने टक्कर मार दी। आनन फानन मे लोग उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर लें गए जहाँ हालात गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहाँ देर रात राहुल की शहर के निजी अस्पताल मे मौत हो गई।मृतक की माँ पुष्पा देवी व पत्नी रूपम यादव का रो रो कर बुरा हाल है मृतक एक 6 माह के बच्चे का पिता है