बाइक की टक्कर में एक की मौत
बाइक की टक्कर में एक की मौत
*जौनपुर।* जिले के सरायख्खाजा थाना क्षेत्र स्थित भकुरा मोड़ पर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई जबकि उसका चालक साथी घायल हो गया। घटना बीती रात सवा दस बजे जौनपुर शाहगंज रोड़ के भकुरा मोड़ पर हुई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रामाशंकर यादव को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
ज्ञातव्य है कि गौराबादशाहपुर थाने के इकरामगंज निवासी सभासद सिकन्दर अपने साथी रामाशंकर यादव को लेकर बाइक से मखमेलपुर भीमा यादव के घर आये थे। रात में खाना खाने के बाद दोनों लोगों ने बाइक से अपने घर जा रहे थे तभी भकुरा मोड़ पर बाइक से भिड़ गए जिसमें रामाशंकर यादव की मौत हो गई। जबकि उसका चालक साथी सभासद सिकन्दर घायल हो गया।
रामाशंकर यादव के मौत की खबर से दोनों ही परिवार मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।