बिजनौर दरोगा की गंदी करतूत: होटल में बदली नीयत

बिजनौर दरोगा की गंदी करतूत: होटल में बदली नीयत

 

 

महिला से कर डाली यह डिमांड

 

 

 

 

 

उत्तर प्रदेश बिजनौर में दरोगा की बदनियति का शिकार होते-होते बाल बाल बची पीड़िता को केस दर्ज कराने के लिए खूब जद्दोजहद करनी पड़ी। एडीजी के आदेश पर पीड़िता के ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ, जिसके विवेचक ने अब महिला को गंभीर धारा बनाए रखने के लिए अनैतिक ऑफर कर डाला। कस्बा झालू की रहने वाली एक युवती को दिल्ली निवासी शुऐब ने अपने प्रेम जाल में फंसाया। जिसने युवती को देहरादून और मसूरी ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में आरोपी ने निकाह भी कर लिया। निकाह के बाद आरोपी ने तलाक देकर बातें करना बंद कर दिया।

 

 

 

उधर, ससुरालयों ने दहेज की मांग की। दहेज उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया। तमाम कोशिशों के बाद एडीजी के आदेश पर थाना हल्दौर में 12 सितंबर को दहेज एक्ट, तीन तलाक, दुष्कर्म और गर्भपात जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया। यह केस दर्ज हुआ तो विवेचना की जिम्मेदारी झालू चौकी प्रभारी धर्मेंद्र गौतम को मिली। आरोप है कि केस में विवेचना के लिए दरोगा ने मसूरी के एक होटल में पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पीड़िता भी अपनी एक दोस्त को लेकर वहां पहुंची। दोनों ही दरोगा की कार मैं बैठकर मसूरी गईं।

 

 

 

होटल में मुआयना करने के साथ ही दरोगा की नियत भी बदल गई। देहरादून तक आते-आते दारोगा ने धारा बनाए रखने के लिए पीड़िता को अनैतिक ऑफर किया। सिर्फ इतना ही नहीं पीड़िता के साथ-साथ किसी महिला दोस्त को भी संग लाने के लिए दरोगा ने दबाव बनाया। हालांकि पीड़िता ने विवेचक की बदनियति को भांप लिया। वहीं, महिला किसी तरह अपने चाचा के घर पहुंच गई। लेकिन दरोगा के फोन ने पीछा नहीं छोड़ा। देर रात दरोगा ने कॉल करके अपनी पेशकश रख दी। जिसे महिला ने रिकॉर्ड कर लिया। यह रिकॉर्डिंग अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरोगा ने महिला से कुछ समय उसके संग गुजारने की पेशकश की। महिला का आरोप था कि दरोगा ने उसके साथ अश्लील बातें कीं और बार-बार रात में संग रुकने के लिए दबाव बनाया।

 

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज चैनल ब्योरो चीफ़ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights