बीएचयू के अंबेडकर छात्रावास में छात्र का शव फांसी के फंदे सहारे लटकता पाए जाने से सनसनी
वाराणसी, बीएचयू के अंबेडकर छात्रावास में छात्र का शव फांसी के फंदे सहारे लटकता पाए जाने से सनसनी,
वाराणसी।बीएचयू में छात्रावास में गुरुवार प्रातः एक छात्र का शव मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के साथ ही परिजनों को भी सूचित कर दिया। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस पूछताछ और अन्य कार्रवाई की जाएगी। सुबह पंखे पर लटकते शव को देखे जाने के बाद डा. भीमराव आंबेडकर छात्रावास में हड़कंप मच गया। आनन- फानन विवि प्रशासन को सूचना देने के साथ ही पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी गई तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही विधिक कार्रवाई शुरू की।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के डॉक्टर भीम राव अंबेडकर छात्रावास में एलएलएम प्रथम वर्ष के छात्र प्रेम शंकर खरवार ने पंखे से लटककर रात में किसी समय जान दे दी। वहीं सुबह छात्रों ने पंखे से देखा तो सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड मामले की जांच में जुटी थी। वहीं पुलिस के अनुसार जांच पड़ताल की जा रही है, परिजनों के आने के बाद अब पूरा मामला सामने आ सकता है। वहीं पुलिस फोन की जांच कर वजह की पड़ताल में लगी हुई थी।
पुलिस के अनुसार मूल रूप से पिपरिहाया रोड, आनंद नगर आरा, भोजपुर बिहार के रहने वाले प्रेम शंकर खरवार काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एलएलएम प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे। जो डॉक्टर भीमराव अंबेडकर छात्रावास के रूम नंबर 57 में कुछ माह से रह रहे थे। रात में किसी समय प्रेम शंकर ने कमरे में लगे पंखे पर फांसी का फदा लगाकर उस पर लटककर जान दे दी। साथियों की सूचना पर पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने शव को नीचे उतारा। वहीं मृत छात्र के परिवार वालों को पुलिस ने सूचना दे दी गई है। फिलहाल मौत के कारणों की जांच लंका पुलिस और बीएचयू प्रशासन कर रही है।
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम
आदर्श इंडियन पार्टी के बढ़ते कदम जन जन का विकास देश का विकास मिशन 2024