बीती हुई रात में दो घरों में चोरी
बीती हुई रात में दो घरों में चोरी
ब्रेकिंग न्यूज़ आजमगढ़
बीती हुई रात में दो घरों में चोरी हुई है एक ही ग्राम सभा में 2 नवंबर को 1:00 से 2:00 के बीच में लाखों की चोरी हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले में ग्राम सभा कमराबा बीती हुई रात मैं दो घरों में चोरी हो गई जिससे पूरे ग्राम सभा में इंटर का माहौल बना हुआ है जिनके घरों में चोरी हुई है सुजीत कुमार सन ऑफ रामचंदर और रामजीत सन ऑफ बसंत के लाखों की चोरी और जो रात में गए हो कुछ नगदी भी ले गए परिवार में शोक का माहौल बना हुआ है
112 नंबर डायल करने पर गंभीरपुर पुलिस आई हुई थी फोटो खींच कर ले गई है जिनके घरों में चोरी हुई है उनको थाने पर बुलाई है
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल पत्रकार उस्मान सिद्धकी थाना संवाददाता गंभीरपुर
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ आजमगढ़ विजय प्रकाश जी
जिन माताओं और बहनों को मधु सेनेटरी नैपकिन पैड की आवश्यकता है वह आदर्श मेडिकल हॉल लहबरिया मुहम्मद पुर आजमगढ़ व संदीप जनरल स्टोर मोहम्मदपुर ब्लाक के बगल में दिनेश विश्वकर्मा कहां संपर्क करें