बुलेट मोटरसाइकिल सहित नहर में डूबने से युवक की मौत
बुलेट मोटरसाइकिल सहित नहर में डूबने से युवक की मौत
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जेठपुरा स्थित नहर में बुलेट मोटरसाइकिल समेत डूबने से युवक की मौत हो गई।
आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पकरौल गांव निवासी शिव सेवक प्रजापति उम्र लगभग 30 वर्ष अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से बुधवार रात्रि 8 कहीं रिश्तेदारी से वापस लौट कर अपने घर जा रहा था। जब वह स्थान से गुजर रहा था अचानक बुलेट समेत नहर में बुलेट मोटरसाइकिल पानी में चला गया। राहगीरों के शोरगुल मचाने पर स्थानीय ग्रामीणों की अच्छी-खासी भीड़ जुट गई। जब तक उसे पानी से बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कुछ ही देर बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम व कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू