ब्लॉक मुहम्मदपुर के कंपोजिट विद्यालय दयालपुर में ब्लाक स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरज प्रकाश श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष भाजपा व विशिष्ट अतिथि विजय कुमार विश्वकर्मा ब्लॉक प्रमुख मुहम्मदपुर,
मुहम्मदपुर
ब्लॉक मुहम्मदपुर के कंपोजिट विद्यालय दयालपुर में ब्लाक
स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरज प्रकाश श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष भाजपा व
विशिष्ट अतिथि विजय कुमार विश्वकर्मा ब्लॉक प्रमुख मुहम्मदपुर,
मनीराम सिंह डायट प्राचार्य आजमगढ़ ,सूर्य प्रताप सिंह वरिष्ठ डायट प्रवक्ता के द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित एवं 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का उदघाटन फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक बलई यादव व संचालन उदय राज यादव एवं दयाशंकर यादव द्वारा किया गया।
ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर में बालक वर्ग में
50 मीटर दौड़ मे पृथ्वी प्रथम राजवीर द्वितीय, बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में अर्पिता प्रथम,रूकसाना द्वितीय 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में शिवा प्रथम,आदित्य द्वितीय, बालिका वर्ग में लाली प्रथम, अंशिका द्वितीय,स्थान प्राप्त किया
खेल प्रतियोगिता में मार्च पास्ट,
200 मीटर दौड़, खो-खो, कबड्डी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में पूरे ब्लॉक के आठ न्याय पंचायत के लगभग 300 बच्चों ने खेल में प्रतिभाग किया कार्यक्रम में मुख्य अथिति भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहाकि बच्चों के अंदर छिपी खेल प्रतिभा को विकसित करने की जरूरत है ।विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने कहाकि बच्चों को शिक्षा के साथ खेल का विकास होना जरूरी है। कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार के द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, घनश्याम उपाध्याय , अंजनी कुमार मिश्र,विजय पायलट ,मिथिलेश कुमार, अखिलेश कुमार,उमाशंकर,अरविंद श्रीवास्तव ,हरेंद्र यादव,अभिषेक उपाध्याय,राजबली यादव,मो अल्ताफ, अबू गानिम,फैजान,उमाशंकर,प्रेम कुमारी ,रेखा भारती,ललिता मिश्रा, तबस्सुम फातिमा, शिवलाल, सुनील पांडेय,ग्राम प्रधान सुबास चौहान आदि लोगों की उपस्थिति थे।