ब्लॉक मोहम्मदपुर रामदेव मेमोरियल पीजी कॉलेज रानीपुर रजमो B.Ed स्काउटिंग का पांच दिवसीय प्रशिक्षण अनिवार्य
ब्लॉक मोहम्मदपुर रामदेव मेमोरियल पीजी कॉलेज रानीपुर रजमो B.Ed स्काउटिंग का पांच दिवसीय प्रशिक्षण अनिवार्य
आज दिनांक 25 फरवरी 2024 को रामदेव मेमोरियल पीजी कॉलेज रानीपुर रजमो आजमगढ़ शिक्षण प्रशिक्षण विभाग का दिनांक 21 फरवरी 2024 संचालित स्काउटिंग का पांच दिवसीय अनिवार्य प्रशिक्षण शिविर 25 फरवरी 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ यह प्रशिक्षण शिविर डॉक्टर सफीउञ जमा लीडर ट्रेनर रिवर की देखरेख में एवं एवं सहायक प्रशिक्षक मोहम्मद सादिक वह डॉक्टर प्रदीप कुमार राय के सहयोग से संचालित हुआ जिसमें B.Ed डीए लेड के छात्रा अध्यापक छात्रा अध्यापिका को स्काउट प्रभान झंडा गीत प्रतीक्षा स्काउट के नियम किम्स गेम सेंड स्टोरी तंबू निर्माण वह बिना बर्तन के भोजन बनाना प्राथमिक की सहायता इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया ए पांच दिवासीय शिविर कॉलेज के प्रबंधक डीसी यादव साहब B.Ed विभाग विभाग अध्यक्ष राजेश कुमार की देखरेख में संचालित हुआ समापन सत्र के अवसर पर अपना विचार रखते हुए श्री डीसी यादव जी ने कहा की स्काउटिंग विपरीत साथियों में जीने की कला है स्काउटिंग के प्रशिक्षण में देश प्रेम की प्रेम की भावना विकसित है मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस प्रशिक्षण से प्रशिक्षित छात्र-छात्राएं देश निर्माण में अहम भूमिका अदा करेंगे स्काउट अनुशासित कर्तव्य निस्ट व देश प्रेम व पर्यावरण का हितैषी होता है इस अवसर पर शिविर संचालक डॉक्टर सफी उज्जमा ने कहा कि स्काउटिंग घूमने का विज्ञान है इस अवसर पर श्री बरखू चौहान डॉ अमरनाथ यादव श्री वरुण शैलेश रविंद्र संजय चौहान अमर सिंह चौहान रण बहादुर सिंह मोहित पार्वती बीएड विभाग के वरिष्ठ लिपिक अनिल कुमार दिनेश कुमार मनीष कुमार विजय कुमार यादव अन्य महाविद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे