भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्यमन्त्री व सदस्य प्रदेश कार्य समिति, उ0प्र0 सदस्य राष्ट्रीय कार्य समिति (पिछडा मोर्चा ) के सदस्य कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी आजमगढ़ को
मोहम्मदपुर बिंद्रा बाजार
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्यमन्त्री व सदस्य प्रदेश कार्य समिति, उ0प्र0 सदस्य राष्ट्रीय कार्य समिति (पिछडा मोर्चा ) के सदस्य कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी आजमगढ़ को
मेहनगर विधानसभा क्षेत्र से प्रारम्भ राज्य मार्ग-149 बिन्द्राबाजार-बेल्थरा रोड मार्ग पर स्थापिक मकानो के सीमांकन किये जाने के सम्बन्ध में बुधवार को ज्ञापन दिया।
जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेहनगर विधानसभा क्षेत्र से राज्य मार्ग-149 बिन्द्राबाजार शुरु होकर रासेपुर बाजार होते हुए बेल्थरा रोड को जाता है, यह राज्य मार्ग वर्ष 2021 से बनना प्रारम्भ हुआ जिसके निर्माण के लिए 7 मी0 पिच मार्ग एवं 2-2 मीटर रोड़ दाहिने व बाये पटरी बनाये जाने का नक्शा स्वीकृत हुआ जिस पर कार्य प्रगति पर है। परन्तु 6 जुलाई को अकस्मात पी0डब्लू०डी० द्वारा राजस्व विभाग की टीम लगाकर 50-50 फिट रोड से दाये व बाये अतिक्रमण हटाये जाने हेतु सीमांकन कर 17 जुलाई तक भवन तोड़ कर हटाये जाने हेतु नोटिस दी गयी है। जिसको लेकर बिन्द्राबाजार, बहोरापुर, जाफरपुर, मेहनगर, करनेहुवा, गोपालपुर एवं खरिहानी
आदि बाजारो के मनमानस में आक्रोश व्याप्त है। जबकि
राज्यमार्ग-149 के स्वीकृत नक्शे के अनुसार जमीन अधिग्रहित कर 80 प्रतिशत कार्य किया जा चुका है। जब इस मार्ग पर फोरलेन या सिक्स लेन
का निर्माण कार्य नहीं किया जाना है तो जनहित में इस तरह का सीमांकन किया जाना न्यायोचित नहीं है
उन्होंने सीमाकंन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए राज्य मार्ग-149 के
मा. दाहिन व बाये बनायी गयी 2-2 मीटर पटरी पर किये गये अतिक्रमण को हटाने हेतु सम्बन्धित को
निर्देशित करते हुए जनहित में इस मार्ग को फोरलेन या सिक्स लेन बनने तक पी0डब्लू0डी0 द्वारा
किये जा रहे सीमांकन कार्य को स्थगित करने की मांग की है।