मंदिर मेंशादी रचा करता रहा दुराचार, अब कर रहा है इनकार,
मंदिर मेंशादी रचा करता रहा दुराचार, अब कर रहा है इनकार,
चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासिनी ने इसी थाना क्षेत्र के, ग्राम ,कछवन( सिधौनी कर्रा) निवासी, आलोक राजभर पुत्र शिवधर राजभर पर यह आरोप लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र थाना चंदवक पर देते हुए बताया, लगभग डेढ़ साल से शादी का झांसा देकर, (मंदिर में शादी रचाकर) मेरे साथ संभोग करता रहा, जिसकी कारण में 7 माह से गर्भवती हूं, अब वह अपने यहां रखने से इनकार कर रहा है, जब मेरे घर वालों ने सामाजिक शादी का प्रस्ताव रखा, तो अब शादी करने और घर में रखने से इनकार कर जान से मारने की धमकी दे रहा हैं, पत्रक पाए चंदवक पुलिस ने आरोपी को अपने गिरफ्त में ले लिया, समाचार लिखे जाने तक मामले को सुलझाने का प्रयास चलता रहा, अब देखना है, की पुलिस दोनों की शादी करती है या मुकदमा लिख कर चालान न्यायालय करती है,