मकर संंक्रांति स्नान को लेकर पांच दिन ठप रहेंगे छह सौ अधिक उद्योग

मकर संंक्रांति स्नान को लेकर पांच दिन ठप रहेंगे छह सौ अधिक उद्योग

 

-गंगा जल को शुद्ध रखने के लिए बंद कराए गए कारखाने

 

*वाराणसी।* विश्व प्रसिद्ध माघ मेले के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति पर मां गंगा को अविरल एवं शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए बुधवार से पांच दिन तक कानपुर में संचालित हो रही 213 टेनरी एवं 600 कारखाने को बंद करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आदेश जारी किया है। चेतावनी दी गई है कि 15 जनवरी तक सभी कारखाने बंद रहेंगे। यदि इस दौरान कहीं संचालित होने की शिकायत मिली तो उस कारखाने को सील कर दिया जाएगा।

 

उल्लेखनीय है कि पौष पूर्णिमा के बाद अब मकर संक्रांति का स्नान पर्व है। 14 एवं 15 जनवरी को स्नान के मद्दे नजर 11 से 15 जनवरी तक टेनरी व उद्योग बंद रहेंगे। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि रोस्टर पहले से ही जारी है। आठ टीमें बनाई गई हैं।

 

नियम तोड़ा तो होगी कार्रवाई

 

बंदी को कड़ाई से लगू करने के लिए आठ टीमें काम्बिंग करेंगी। एसीएम, नगर निगम व प्रदूषण बोर्ड की सभी टीमें उद्योग व टेनरियों की जांच करेंगी। यदि इस दौरान कोई चलती हुई मिली तो तत्काल बिजली काटकर उसे सीलकर दिया जाएगा। इसके बाद मुख्यालय से अनुमति लेकर सीबीआई कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

फंसे उपभोक्ताओं के ऑर्डर

लगातार बंदी लेदर निर्यातकों के लिए आफत बन गई है। कड़ाके की सर्दी के चलते यूरोप से 20 फीसदी तक लेदर की मांग बढ़ गई है। ऐसे में बंदी की वजह से निर्यातकों ने हाथ खड़ा कर दिए हैं। वह माल की सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं।

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम व कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights