मदरसे में अवैध दुकान निर्माण पर सिटी मजिस्ट्रेट ने छापा मारा
मदरसे में अवैध दुकान निर्माण पर सिटी मजिस्ट्रेट ने छापा मारा
*जौनपुर।* नबाब यूसुफ साहब अहाते में मदरसा हंनफिया उर्दू अरबी भाषा विद्यालय में जौनपुर में चर्चित लखनऊ का एक वक़्क़ भूमाफिया द्वारा अवैध रूप में दुकान कटरा बनाये जाने की सूचना पर आज सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर ने मुहल्ले वासियों के सूचना पर छापा मारा जिसपर अवैध निर्माण करवा रहे लोग मिस्त्री मजदूर भाग गए सिटी मजिस्ट्रेट को उपस्थित नागरिकों ने अवगत कराया कि मदरसा हंनफिया में बच्चो को शिक्षा दी जाती हैं और पढ़ाई होती हैं कुछ विद्यालय के लोग स्कूल के एक बड़े हाल में दुकान बनाकर करोड़ों रुपए में दुकान बेचना चाहते हैं जो अनुचित है।
सिटी मजिस्ट्रेट ने कल दोपहर में सभी पक्षों को कागजात के साथ तलब किया है।
विदित हो कि मदरसा हंनफिया का निर्माण नबाब यूसुफ ने करवाया था बच्चो की शिक्षा दीक्षा के लिए मदरसे का निर्माण कराया था जहां आज सैकड़ो बच्चे पढ़ रहे है और दर्जनों टीचर बच्चो को पढ़ा रहे हैं।
जिसके मुतवल्ली नबाब खुर्शीद अहमद हाशमी थे उनके देहांत के बाद मुतवल्ली नबाव इफ्तिखार रूसी भाई देखरेख कर रहे है।
मुहल्ले वासियों ने अवैध निर्माण कार्य रोकवाने पर सिटी मजिस्ट्रेट की सराहना किया है।
विदित हो कि अभी कुछ दिन पूर्व शिक्षा के स्थान पर बिजनेस कार्य करने पर कुछ बड़े कॉलेज पर कार्यवाही हुई थी।