महिला ने लगाया आरोप, समझौते का दबाव बना रहीपुलिस,
महिला ने लगाया आरोप, समझौते का दबाव बना रहीपुलिस,
चंन्दवक,
स्थानीय थाना क्षेत्र के तराव(अकेलवा) ग्राम निवासिनी ने यह आरोप लगाते हुए दिनांक 2,1, 20 23 को एक पत्रक थाना अध्यक्ष, चंदवक, जौनपुर, को देते हुए बताया था, प्रवीण सेठ उर्फ प्रिंस पुत्र संजय सेठ निवासी ग्राम ,हबू सही थाना चंदवक ने शादी का झांसा देकर, व मंदिर में शादी रचा कर संबंध बनाया, अब कर रहा इनकार, के संदर्भ में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तारी के बाद बार-बार मुझे थाने पर बुलाकर समझौते के लिए दबाव बनाने का क्रम होता रहा , प्रार्थिनी के शादी पर अडिग रहने के कारण, पुनः दिनांक 7,१, 2023 को मुझे थाने पर बुलाया गया, शाम होते ही जब प्रार्थिनी घर जाने के लिए उद्धत हुई, तो मुझे बार-बार रोका गया, करीब 8:00 बजे रात को स्टांप पेपर पर मुझसे दशखत करा कर यह लिखवाया गया की 15 तारीख के बाद तुम लोगों की शादी कोर्ट मेकरादी जाएगी, अब प्रश्न उठना लाजमी है, की पुलिस विपक्ष को इतना मौका क्यों दे रही है, जबकि महिला बराबर अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगा रही है, महिला ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर, मुख्यमंत्री पोर्टल को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है, इस प्रकरण को लेकर पूरे क्षेत्र में पुलिस की किरकिरी देखी जा सकती है, लोग कहने पर मजबूर हैं सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का,
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम व कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू