मिल्लत की खुशहाली के लिए दुआ की गई
मिल्लत की खुशहाली के लिए दुआ की गई
जौनपुर। शिया जामा मस्जिद में जनाबे फात्मा जहरा की विलादत 20 जमदिउसानी के मौके पर बाद नमाजे जुमा नजर का आयोजन हुआ। इस मौके पर मौलाना सैय्यद मुब्बशिर हुसैन रिजवी गोपालपुरी मोअल्लिम जामिया इमानिया नासिरया ने फजायले फात्मा जहरा के हवाले से खुत्बा ए जुमा में ब्यान फरमाया कि हजरत फात्मा जहरा की फजीलत में बहुत सी हदीसें हदीसों की किताबों में मौजूद है कुरान में मौजूद आयते ततहीर खास तौर से हजरत फात्मा जहरा की फजीलत में नाजिल हुई।
इस मौके पर शिया जामा मस्जिद नवाब बाग के मुतवल्ली शेख अली मंजर ड़ेजी, शिया जामा मस्जिद इन्तेजामिया कमेटी के मेम्बरान डाक्टर हाशिम खां, सैय्यद असलम नकवी, सैय्यद मोहम्मद शादां और शिक्षा शिया जामा मस्जिद के खादिम अहमद ने मोमेनीन को मुबारकबाद देते हुए देश की खुशहाली और अमनो शान्ति की दुआ की। नमाजे जुम्मा में बीमार मोमेनीन बिलखुसूस जाकिरे अहलेबैत मौलाना सैय्यद तनवीर रजा विक्टर मुजफ्फरपुर बिहार की शेफायाबी और सेहत के लिए दुआ की गई।
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम व कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू