मेरठ प्रेमी युगल ने कार में जहर खाकर दी जान

मेरठ प्रेमी युगल ने कार में जहर खाकर दी जान

 

 

 

घर में चल रही थी हल्दी के रस्म की तैयारी, शुक्रवार को थी शादी

 

 

 

उत्तर प्रदेश के मेरठ के खरखौदा थाना इलाके में बुधवार को प्रेमी जोड़े शिवांक त्यागी (24) और सोनाली (23) ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। युवती के घर में उसकी हल्दी की रस्म होनी थी। शुक्रवार को उसकी शादी थी। युवक का भी दूसरी जगह रिश्ता तय हो गया था। पुलिस ने बताया कि अतराड़ा गांव निवासी शिवांक त्यागी और पड़ोस के बावनपुरा की सोनाली के बीच तीन साल से प्रेम संबंध थे। युवती एनसीआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में क्लर्क थी। उसके पिता भी वहीं नौकरी करते हैं। शिवांक अपने चाचा भाजपा नेता उमेश त्यागी के साथ हार्डवेयर की दुकान चलाता था। प्रेम संबंधों का पता चलने पर युवती के परिजनों ने विरोध किया और खरखौदा निवासी पुलिसकर्मी से उसकी शादी तय कर दी। मंगलवार को युवती के परिजन सगाई लेकर गए थे।

 

 

 

बुधवार दोपहर हल्दी की रस्म होनी थी। सुबह सोनाली शादी की खरीदारी की बात कहकर घर से निकली। गांव के बाहर से प्रेमी कार में उसे ले गया। दोपहर में शिवांक ने परिजनों को फोन किया और बताया कि दोनों ने एक साथ जहर खा लिया है। परिजन तलाश करते हुए बिजली बंबा चौकी क्षेत्र में काजीपुर गांव के पास पहुंचे तो दोनों कार में तड़पते हुए मिले। परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान शाम को पहले युवक और फिर युवती ने दम तोड़ दिया। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। दोनों का हस्तलिखित सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।

 

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूजचैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights