मेले में आए दुकानदार की मौत
मेले में आए दुकानदार की मौत,
प्राप्त समाचार के अनुसार चंदवक थाना क्षेत्र के पत्रही चौकी अंतर्गत पड़ने वाले ककरापार में लगने वाले मेले में खिलौना बेचकर जीविकोपार्जन करने के लिए आए दुकानदार की मौत हो गई, मौत से एकबारगी अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया,
चौकी प्रभारी सरोज सिंह ने तत्काल लाश को अपने कब्जे में लेकर अफरातफरी के माहौल को शांत किया ,समाचार लिखे जाने तक उस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है ,पुलिस ने पहचान के लिए उस व्यक्ति को रोक रखा है,
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम