मोहम्मदपुर आजमगढ़ धूमधाम से मनाई गई डॉक्टर अंबेडकर जी की जयंती
मोहम्मदपुर आजमगढ़
धूमधाम से मनाई गई डॉक्टर अंबेडकर जी की जयंती
भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की की जयंती क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास व धूम धाम से मनाई गई। जगह-जगह झांकियां व शोभायात्रा निकाली गई। तत्पश्चात ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम रानीपुर रजमो स्थित डॉ अंबेडकर प्रतिमा पर पूर्व सांसद लालगंज लोकसभा प्रत्याशी नीलम सोनकर जिला पिछड़ा मोर्चा भाजपा लालगंज जिला मंत्री आलोक सिंह चौहान गंभीरपुर ग्राम प्रधान संतोष कुमार बसीरहा ग्राम प्रधान मंतोष कुमार यादव रानीपुर रजमो ग्राम प्रधान मानसिंह पटेल ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने विषम परिस्थितियों में रहकर शिक्षा ग्रहण कर समाज में दबे कुचले,शोषितों, दलितों, पिछड़ों व महिलाओं को हक व अधिकार दिया उनके बताए हुए रास्ते पर चलना ही हम सबकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर प्रमुख रूप से
गंभीरपुर बाजार बसपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरि प्रकाश मास्टर की अध्यक्षता में शोभायात्रा निकाली गई जो धरनीपुर विषया, इब्राहिमपुर ,बसिरहा, उत्तरगाँवा,सिघड़ा, कलंदरपुर दरियापुर छाऊ, कमरावा, गंभीरपुर ,रानीपुर , रजमों, रसूलपुर पहिलेपुर, दयालपुर, मोतीपुर हुसेपुरआदि गांव से हाथी और रथ के साथ दर्जनों की संख्या में झांकी निकाली गई हजारों की संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे बुजुर्ग जो गंभीरपुर बाजार होते हुए रानीपुर रजमों अंबेडकर मोड पर पहुंची, जहां पर समापन किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा केअध्यक्ष हरिप्रकाश मास्टर ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का रीणपुरे समाज पर है उन्होंने शिक्षा के बल पर देश को महानतम संविधान देकर देश की एकता व अखंडता को कायम करने में अपना योगदान दिया है बाबा साहब सूर्य की तरह हमेशा चमकते रहेंगे,इस अवसर समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे
क्रांति फाऊंडेशन दूत न्यूज चैनल ब्योरो चीफ़ आजमगढ़ विजय कुमार गौतम थाना प्रभारी अजय कुमार जी की खास रिपोर्ट