रात में विवेचना करने पहुंचे, यस, आई,का वीडियो वायरल
रात में विवेचना करने पहुंचे, यस, आई,का वीडियो वायरल,
प्राप्त समाचार के अनुसार चंदवक थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी, वंश नारायण पुत्र मुकुंदी ने क्षेत्राधिकारी ,केराकत, को पत्र देकर बताया, की जमीनी विवाद में विवेचना करने पहुंचे हल्का, यस, आई ,सुदामा बिना लेडीस पुलिस को लिए रात्रि में हमारे घर पहुंच कर एक पक्षी कार्रवाई के लिए दबाव बनाते हुए हमारे साथ व महिलाओं के साथ शिष्टाचार विरुद्ध आचरण व मुझे जबरदस्ती घर से बाहर खींच कर सादे पेपर पर मेरे अंगूठा निशान ले लिया, वीडियो वायरल होते ही जब पत्रकारों का समूह सत्यता जानने भुक्तभोगी के घर पहुंचा तो घर की महिला, कलावती देवी, चंदू देवी ,सरिता देवी ,सावित्री देवी ने मुखर होकर बताया कि पहली बार तो विवेचना दिन में होती है रात में अगर विवेचना करना ही था, तो साथ में महिला पुलिस को लेकर ही घर में घुस ना चाहिए ,किसी के घर में जबरजस्ती घुसकर किसी को बाहर खींच कर लाना कहां तक न्याय संगत है, वही, यस, आई, सुदामा ने बताया की केस संबंधित विवेचना करने गए थे, विवेचना में साक्ष और गवाही देने से मना किया, और मेरे ऊपर ज्यादती करने का आरोप लगा रहे हैं, क्या सत्य है क्या असत्य जब इसकी जांच गहराई से की जाएगी तभी पता चल पाएगा कि वास्तव में ज्यादती किसके साथ हुई है, वैसे भी यस, आई ,महोदय हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं, अब देखना है की उच्च अधिकारी इस प्रकरण को किस ढंग से निस्तारित करवाते हैं या ठंडे बस्ते में फेंक दिया जाता है।
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम