रानीपुर रजमो रानी सागर के पोखरे में तैरती मिली एक युवक की लाश
रानीपुर रजमो रानी सागर के पोखरे में तैरती मिली एक युवक की लाश
मोहम्मदपुर/आजमगढ़
थाना गंभीरपुर के अंतर्गत ग्राम सभा रानीपुर रजमो के एक पोखरी में एक युवक की लाश मिली जानकारी के मुताबिक किसी ग्रामीण के निगाह पोखरे में तैरती हुई लाश पर पड़ी जिसको देखने के लिए आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए जिसमें एसएचओ गंभीरपुर को सूचित किया गया एसएचओ विजय प्रकाश मौर्य मैफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जिसमें ग्रामीणों की सहायता से मृतक व्यक्ति को बाहर निकाला गया उसकी शिनाख्त की गई मृतक व्यक्ति के हाथों पर गोदने से गांव का नाम तथा जिला का नाम व दाएं हाथ पर नाम तथा मोबाइल नंबर लिखा हुआ था जब एसएचओ गंभीरपुर विजय प्रकाश मौर्य ने नंबर को लगाया तो मृतक के पिता बुझारत फोन को रिसीव किया तब पता चला की यह व्यक्ति की दिमागी हालत सही नहीं थी और व्यक्ति बृहस्पतिवार समय करीब 12: 30 बजे का घर से निकला है घटनास्थल पर एक साइकिल मौजूद थी मृतक का नाम सोनू पुत्र बुझारत पटहना थाना सराय ख्वाजा जिला जौनपुर है थाना गंभीरपुर एसएचओ विजय प्रकाश मौर्य शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया