रामपुर थाने में 2 महिला सिपाहियों के बीच जमकर विवाद

रामपुर थाने में 2 महिला सिपाहियों के बीच जमकर विवाद

 

 

बीच में आए थानेदार को भी खाना पड़ा डंडा, देखती रही पब्लिक

 

 

 

 

 

उत्तर प्रदेश रामपुर बिलासपुर तहसील क्षेत्र के खजुरिया थाने में मंगलवार को महिला कांस्टेबल ने थानेदार के हाथ में डंडा मार दिया। जिससे थानेदार का हाथ जख्मी हो गया। मामले में सीओ बिलासपुर रवि खोखर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों के अनुसार थाने में तैनात महिला कांस्टेबल आरजू से सोमवार शाम साथी सिपाही अमृता भूषण किसी काम के लिए एक्टिवा मांगकर ले गई थी। इस दौरान एक्टिवा की एक वाहन से टक्कर हो गई, जिससे आरजू की एक्टिवा में नुकसान हो गया। जिसको लेकर दोनों महिला कांस्टेबल मे विवाद हो गया।

 

 

 

पुलिसकर्मियों ने बताया कि एक्टिवा लेकर गई अमृता ने कहा कि वो एजेंसी में एक्टिवा ठीक कराकर देगी, जिस पर आरजू नहीं मानी। दोनों के विवाद में खजूरिया थानेदार राजीव कुमार को दखल देना पड़ा। थानेदार ने पुरानी एक्टिवा अमृता भूषण को रखने को कहा, जबकि नई एक्टिवा लेकर आरजू को देने को कहा। जिस पर अमृता राजी भी हो गई। आरजू मामले में मुकदमा दर्ज कराने पर अड़ गई। आरोप है कि मामले में थानेदार ने रिपोर्ट लिखने से इनकार किया, तो आरजू आग बबूला हो गई और डंडा उठाकर थानेदार के हाथ में दे मारा। जिससे उनका हाथ जख्मी हो गया।

 

 

 

मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तो सीओ बिलासपुर रवि खोखर थाने पहुंचे। मामले में सीओ जांच कर रहे हैं। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया है कि मामले में मेरा तो कोई रोल ही नहीं है। विवाद दो महिला कांस्टेबल के बीच हुआ।

 

क्रांति फाऊंडेशन दूत न्यूज चैनल ब्योरो चीफ़ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights