रामलीला समिति की बैठक संपन्न
रामलीला समिति की बैठक संपन्न
बिंद्रा बाजार आजमगढ़।
विकासखण्ड मुहम्मदपुर के बिंद्रा बाजार मे बुधवार को रामलीला समिति की एक आवश्यक बैठक समिति के अध्यक्ष श्री रूपनारायण उपाध्याय के नेतृत्व में रामलीला मैदान बिंद्रा बाजार मैं आहूत की गई।जिसमे रामलीला के मंचन कार्यक्रम व मेला की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। रामलीला के अध्यक्ष रूपनारायण उपाध्याय ने बताया की विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक 23 अक्टूबर को को रामलीला का शुभारंभ किया जाएगा सर्वप्रथम विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा भूमि पूजन किया जाएगा भूमि पूजन के उपरांत नारद मोह कार्यक्रम से शुभारंभ किया जाएगा रामलीला कार्यक्रम दिनांक 23 अक्टूबर से शुरुआत होगी और 30 अक्टूबर को रामलीला का समाप्ति होगा 31 अक्टूबर को बिंद्रा बाजार का मेला है उसी दिन सायं 7:00 बजे भारत मिलाप होगा यह रामलीला बाजार वासीयो के सौजन्य से और स्थानीय कलाकार के द्वारा लगभग 50 वर्षों से रामलीला का मंचन किया जाता है रामलीला समिति के द्वारा दर्शकों को और महिलाओं को विशेष व्यवस्था किया जाता है और गंभीरपुर थाने की पुलिस भी पूरा सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान देती है जिससे रामलीला शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाता है इस मौके पर रामलीला समिति के पदाधिकारी एवं कलाकार मुख्य रूप से श्री रूप नारायण उपाध्याय अध्यक्ष, महानता विश्वकर्मा उपाध्यक्ष ,राधे श्याम ठठेर व्यवस्थापक, शिवप्रसाद मुरहा मंत्री, राजेश कुमार अस्थाना ऑडिटर ,अच्छेलाल सेठ कोषाअध्यक्ष ,संजय शर्मा उपव्यवस्थापक, भैरव प्रसाद गुप्ता ,सूरज लाल मोदनवाल, संतोष सेठ, संजय चौरसिया ,हरिदास ठठेर, बड़े सेठ, लाला सेठ वह मुख्य कलाकार अभिषेक उपाध्याय, लाला सेठ ,संतोष सेठ ,संतोष शर्मा ,दिनेश प्रजापति ,भोला गुप्ता, शैलेंद्र मोदनवाल ,दयाराम मास्टर, अंकित सेठ ,आदि लोगों के द्वारा रामलीला का मंचन
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज चैनल ब्योरो चीफ़ आजमगढ़ विजय कुमार गौतम थाना प्रभारी अजय कुमार जी की खास रिपोर्ट