रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौके पर मौत, दूसरा घायल
रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौके पर मौत, दूसरा घायल
जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के भुइंधरा गांव में बुधवार को रोडवेज बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया है जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के तारपट्टी गांव निवासी शिवम पांडेय (24) पुत्र अरुण पांडेय अपने मित्र कन्हैया दुबे पुत्र राकेश दुबे के साथ बाइक से सुजानगंज की तरफ आ रहे थे। विपरीत दिशा से जा रही रोडवेज बस ने बाइक सवार दोनों को रौंद दिया जिसमें शिवम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कन्हैया घायल हो गया।
क्षेत्रीय लोगों की मदद से घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज में भर्ती कराया गया। उधर जानकारी होने पर पहुंचे मृतक के पिता ने अज्ञात चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया। बता दें कि शिवम दो भाईयों में बड़ा था तथा एक दुकान पर काम करता था।