लंबे बाल छात्रों के लिए बने काल ……….. 30 को किया गंजा

*खबर विशेष*

 लंबे बाल छात्रों के लिए बने काल ……….. 30 को किया गंजा

*प्रिंसिपल बोले- पड़ गए थे जुएं*

हरियाणा के पानीपत जिले के एक राजकीय स्कूल में लंबे बाल रखने वाले 30 छात्रों को गंजा कर दिया गया. यह सभी छात्र स्कूल के अनुशासन को खराब कर रहे थे. स्कूल प्रिंसिपल द्वारा कई बार इन्हें समझाया गया था. अभिभावकों ने प्रिंसिपल की इस पहल की सराहना की है.

*सुमित कुमार.. पानीपत …. हरियाणा*

हरियाणा के एक सरकारी स्कूल में लंबे बाल रखना 30 छात्रों के लिए सजा का कारण बन गया. स्कूल के प्रिंसिपल ने अनुशासन का हवाला देते हुए स्कूल में ही छात्रों के बाल कटवा दिए. वही कई छात्रों का मुंडन भी करा दिया. यह सभी छात्र स्कूल की 10वीं, 11 वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं. स्कूल के कुछ छात्रों को नशा करते भी पकड़ा गया था. तभी से स्कूल में सख्ती बढ़ा दी गई थी. छात्रों के अभिभावकों ने प्रिंसिपल की इस पहल की सराहना की है.

मामला पानीपत जिले के मतलौडा खंड स्थित एक गांव के राजकीय स्कूल का है. स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि 10वीं 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले ज्यादातर छात्र लंबे बाल रखते थे. वह अलग-अलग तरह की हेयर स्टाइल बनाकर स्कूल पढने आते थे. इससे स्कूल का अनुशासन खराब हो रहा था. साथ ही लंबे बाल होने से उनके जुएं भी हो गईं थीं. क्लास में उन्हें 10 दिन में छोटे बाल करवाने की हिदायत दी गई थी. अध्यापकों के समझाने के बाद कुछ बच्चों ने बाल कटवा लिए थे, लेकिन कुछ छात्र इसके बावजूद भी नहीं मान रहे थे. प्रिंसिपल ने स्कूल में बाल काटने वाले को बुलाकर 30 बच्चों के बाल कटवा दिए.

*15 दिन पहले पकड़े गए थे नशा करते हुए*

एक अध्यापक ने बताया कि 15 दिन पहले कुछ छात्र स्कूल में नशा करते हुए पकड़े गए थे. अध्यापकों ने बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर उन्हें नशा करने के मामले से अवगत कराया था. उस वक़्त नशा करते हुए पकड़े गए छात्रों को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया था. नशा करने वालो में कुछ छात्र लंबे बाल भी रखते थे, जिससे स्कूल का अनुशासन बिगड़ रहा था. इन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए स्कूल प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा.

 

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ आजमगढ़ विजय कुमार गौतम की खास रिपोर्ट

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights