लखनऊ- भारत सरकार के सर्वेक्षण में यूपी ने लगाई बड़ी छलांग
लखनऊ- भारत सरकार के सर्वेक्षण में यूपी ने लगाई बड़ी छलांग।
नए साल पर यूपी में जल जीवन मिशन का चमका सितारा।
पहली बार तीन सितारा कैटिगिरी में पहुंचा उत्तर प्रदेश।
यूपी के 2 जिले गाजियाबाद,महोबा तीन सितारा श्रेणी में।
कई जिले 3 माह तक सर्वे में टॉप 5 में बने रहे।
अक्टूबर से दिसंबर तक लगातार टॉप 5 श्रेणी में बने रहे।
सीएम योगी के नेतृत्व में योजना बढ़ रही आगे।
3 जनवरी के आंकड़ों में अचीवर्स श्रेणी में गाजियाबाद।
तेजी से बढ़ने वाले जिलों में 3 सितारा रेटिंग में महोबा।