लाठी डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट तीन घायल
लाठी डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट तीन घायल
यूपी जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गांव में बुधवार की रात लड़की छेड़खानी को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिलाओं समेत चार लोग घायल हुए थे। जिसमें एक की मौत हो गई। उक्त गांव निवासी पलक धारी गौतम के घर की एक लड़की हसुआ लेकर जा रही थी। जिस पर कुछ लोगों ने टिप्पणी किया। विरोध करने पर पलक धारी 50 वर्ष और उसका छोटा भाई मुन्नालाल गौतम 40 वर्ष रूशाली गौतम पुत्री बनवारी लाल गौतम शालू गौतम पुत्री मुन्ना लाल गौतम घायल हो गए।
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम व कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू
घायलों को पुलिस द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की परीक्षण और उपचार के लिए भेजा गया। पकड़ी ब्लॉक पर डॉक्टर के कक्ष में ताला लगा रहने के कारण ना तो इनका चिकित्सकीय परीक्षण किया गया और ना ही उपचार। काफी देर तक इधर.उधर भटकने के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां इनका प्राथमिक उपचार किया गया। दूसरे दिन बुधवार को सभी घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण डॉक्टर सायन दास द्वारा किया गया। जब डॉक्टर द्वारा पलकधारी का चिकित्सकीय परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा था। उसी समय उसकी मौत हो गई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष सिकरारा ने बताया कि सभी हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।पकड़ी ब्लॉक पर चिकित्सक आए दिन नदारद रहते हैं जहां समुचित व्यवस्था ना होने के कारण आए दिन ऐसे ही मौतें हो रही हैं। चिकित्सक की उपस्थिति ना होने के कारण यह बात सवालिया निशान बनी हुई है।