लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस,
लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस,
चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के बीरी बारी बाजार में जगजीवन सेठ के ज्वेलरी दुकान पर लूट की नीयत से पहुंचे करीब 6 लोग परिजनों की सतर्कता से नहीं हो पाईं लूट,
जगजीवन सेठ के अनुसार समय करीब डेढ़, दो बजे के आसपास दो व्यक्ति उनके दुकान पर स्वर्ण आभूषण लेने पहुंचे, स्वर्ण आभूषण दिखाते समय लॉकेट को जब में रखना देख दुकानदार सतर्क हो गया,जोर जबरदस्ती पर उतारू लुटेरे घर के अंदर से परिवार को निकलता देख लुटेरे बड़ी अंजाम को देने में असफल रहे, सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है