विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम सभा सिंघड़ा व गंभीरपुर में कैंप का हुआ आयोजन

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम सभा सिंघड़ा व गंभीरपुर में कैंप का हुआ आयोजन

 

गंभीरपुर /आजमगढ़।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत सिंघड़ा व गंभीरपुर में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे प्रधानमंत्री आवास,शौचालय, किसान सम्मान निधि,राशन,स्वास्थ्य ,बाल विकास पुष्टाहार, आदि योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के तरफ से संचालित सभी योजनाएं आयुष्मान कार्ड, टीवी की जांच ,महिलाओं के प्रसव की सुविधा, महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण तथा नसबंदी आदि विषयों पर जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री मंजू सरोज ने कहां की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी का सपना है कि सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसको हर एक आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाना है जिसके अंतर्गत आजउज्ज्वला योजना,फ्री राशन योजना सहित अनेक योजनाएं जो हर एक आखिरी व्यक्ति तक पहुंच रही है। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहां की इतिहास में आज पहली बार ऐसा हो रहा है कि सभी गर्भवती महिलाओं को घर-घर जाकर दवा बाटी जा रही है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी का एक ही सपना है कि सरकार की हर एक योजनाओं का लाभ हर एक व्यक्ति तक उपलब्ध हो विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से अधिकारी कर्मचारी आपके गांव में जाकर पूर्व में मिले लाभ के बारे में जानकारी ले रहे हैं और जिसको भी अगर कोई समस्या है तो वह अपनी समस्या से कर्मचारी अधिकारी को अवगत करा सकता है।एडिओ पंचायत श्रवण कुमार में बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि कैंप लगाकर गांव के लोगों की समस्याओं को सुनना और उसे समस्याओं का निदान करना और सरकार की सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का मुख्य उद्देश्य है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष अवधेश चौहान, उग्रसेन चौहान एडिओ पंचायत श्रवण कुमार , ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार यादव, ग्राम प्रधान संतोष कुमार, ग्राम प्रधान आनंद यादव ,लालजी सिंह,डॉ अखिलेश शुक्ला, दुर्ग विजय, राधेश्याम,दुर्गेश यादव,गौरव मिश्रा,रीमा यादव, प्रेमशीला यादव,इंदुमती मिश्रा,साधना मौर्या,चंद्रकला,सविता यादव, रिंकी यादव,कुसुम जायसवाल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

 

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज चैनल ब्योरो चीफ़ आजमगढ़ विजय कुमार गौतम थाना प्रभारी अजय कुमार जी की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights