विद्युत कर्मचारियों,की लापरवाही से संविदा कर्मचारी की
विद्युत कर्मचारियों,की लापरवाही से संविदा कर्मचारी की मौत ,
चंदवक,स्थानीय थाना क्षेत्र के बिशुनपुर लेबरुवा ग्राम निवासी, अजीत सिंह उर्फ़ अंतिम सिंह पुत्र स्वर्गीय दयाशंकर सिंह की 11000 वोल्टेज से मौत,
जानकारी के लिए बता दे की अजीत सिंह विसापुर पावर हाउस पर संविदा कर्मचारी नियुक्त थे, आज सुबह लगभग 9:15पर सीट डाउन लेकर ग्राम अमिलिया में 11000 वोल्टेज के खंभे पर चढ़कर सप्लाई ठीक कर रहे थे, उसी समय विद्युत प्रवाह चालू होने से गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर गए, क्षेत्रीय लोग तुरंत प्राइवेट अस्पताल ले गए, वहां से रेफर होने के बाद वाराणसी ड्रामा केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया, ऐसी ही घटना 1 साल पूर्व में भी इस मृत व्यक्ति के साथ घटना घटित हुई थी लेकिन उस समय बच गए थे, आश्चर्य की बात तो यह है, कि जब वह लिखित में 9:15 पर सीट डाउन लेकर गये थे, तो विद्युत प़वाह करने वाला वह व्यक्ति कौन हैं, जिसने बिना रजिस्टर चेक किये ही सप्लाई दे दिया, बरहाल पावर हाउस पर उपस्थित जे,ई, से लेकर सभी कर्मचारी फरार बताए जा रहे हैं, पत्नी रिचा सिंह की तहरीर पर पुलिस लाश को कब्जे में लेकर अग्रेषित कार्यवाही में व्यस्त रही,
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज चैनल ब्योरो चीफ़ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू
डीलरशिप के लिए संपर्क करें