शांति समिति की बैठक संपन्न,

शांति समिति की बैठक संपन्न,

चंदवक, स्थानीय थाना प्रांगण में त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें चंदवक बाजार सहित डोभी क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान व बुद्ध जीवी उपस्थित रहे, शांति समिति की बैठक में उपस्थित सीओ केराकत गौरव शर्मा क्षेत्र के पूर्व में घटित ग्राम सभाओं की घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए उस ग्राम सभा के ग्राम प्रधान से विचार-विमर्श किया, और उसकी पुनरावृति पर रोक लगाने का परामर्श भी दिया, हिंदुओं की होली, व मुसलमानों की सुब्बेबारात एक साथ पढ़ने की वजह से हिंदू और मुसलमानों को समन्वय बना कर त्यौहार मनाने का दिशा निर्देशन दिया, किसी प्रकार की उद्दंडता की खबर तुरंत देने का व उद्दंडता करने वालों के साथ शक्ति से निपटने का दिशा निर्देश भी दिया, वही साइबर क्राइम जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए बताया, यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर क्राइम हो जाता है तो तुरंत सरकार द्वारा प्रदत नंबर 1930 पर सूचना दे, जिससे आपके पैसे की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके व साइबर क्राइमर पकड़ा जा सके शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष चंदवक, त्रिलोकी गुप्ता, गुड्डू सिंह, छोटेलाल चौबे, हारून, शादाब, चंद्रकेश जयसवाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे,

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम व कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights