शादी से चंद घंटों पहले ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन…… वहीं से हो गई गायब…

खबर विशेष

 

शादी से चंद घंटों पहले ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन…… वहीं से हो गई गायब…

 

पुलिस जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच…….

 

*************************************

 

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में यै हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अपनी शादी के लिए तैयार होने ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन वहां से अचानक हो गई गायब। दुल्हन बिना बेरंग लौटी बारात। जब पुलिस ने दुल्हन को खोजा तो खुला राज। पीड़िता ने दर्ज कराया केस।

 

*************************************

 

*संजय चतुर्वेदी*

 

राजस्थान के डूंगरपुर में शादी से कुछ घंटों पहले तक सीमलवाड़ा कस्बे के एक घर में खुशियों का माहौल था। कुछ घंटे बाद घर से एक साथ दो बहनों की डोली उठनी थी और उन्हें दो भाई ब्याहने आने वाले थे। घर के लोग खुशी खुशी बारात का इंतजार कर रहे थे और कुछ घंटों बाद बरात आ भी गई लेकिन पता चला ब्यूटी पार्लर पर गई हुई दुल्हन वापस ही नहीं लौटी। हर तरफ हड़कंप मच गया। आनन फानन इसकी सूचना पुलिस को दी गई, तो पुलिस भी हरकत में आई और पुलिस ने दुल्हन की गुमशुदगी दर्ज कर ली। पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि दुल्हन को समीर नाम का एक लड़का अपने साथ जबरन उठाकर ले गया। समीर को गिरफ्तार किया गया और उसे कोर्ट में पेश किया गया । पूरा मामला डूंगरपुर के धंबोला थाना इलाके का है।

 

*पहले से जानता था आरोपी… बोला था शादी बिगाड़ देगा*……

 

पुलिस की बरामदगी के बाद पीड़ित दुल्हन ने पुलिस को बताया कि आरोपी समीर की उससे कुछ साल पहले तक जान पहचान थी । शादी की बात पता चलने के बाद से वह पिछले कुछ दिनों से लगातार उसे परेशान कर रहा था। शादी में खलल डालने के बात भी समीर ने कही थी और उसने ऐसा ही किया। लड़की ने पुलिस को बताया कि समीर ने उसे नशा देकर बेहोश किया पार्लर के पास से जबरन अपने साथ ले गया। फिर वह जब होश में आई तो उदयपुर जिले के एक होटल में बंद कमरे में थी।

 

*आरोपी ने उसके साथ रेप किया ….. गनीमत रही पुलिस ने खोज निकाला*…….

 

पीड़िता ने बताया कि कुछ देर बाद वहां समीर आया और जबरन उसके साथ रेप किया, मारपीट की और उसे अपने साथ ले जाने लगा। उदयपुर में वे लोग 2 दिन तक रहे और 7 तारीख की शाम को उदयपुर से आगे जाने की तैयारी कर ली। लेकिन इस बीच डूंगरपुर पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए उदयपुर का रुख किया और उदयपुर के उस होटल से लड़की को बरामद कर लिया। लड़की को देर रात उसके परिजनों को सौंप दिया गया और समीर को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

*मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया समीर को कोर्ट में पेश किया गया । लड़की ने समीर के खिलाफ अपहरण और रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। धंबोला थाना पुलिस का कहना है कि समीर से पूछताछ की जा रही है,उसे रिमांड पर लिया गया है। उधर लड़की के लौट आने से परिवार खुश है, लेकिन अब दोनों बहनों की शादी पर संकट आन खड़ा हुआ है।

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम व कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights